सरिता की आत्महत्या सबके लिये आश्चर्य का विषय था, कोई नहीं जानता था सरिता को,पूरे परिवार में वही तो एक सुशील ,समझदार,मेहनती व सुंदर थी।सबका स्याल रखती। पति,बच्चे, सास,सुसर,देवर,देवरानियों सबसे बहुत खुश थे।सबका काम करती सबका ध्यान रखती।
सारे मोहल्ले में उसकी प्रायः सभी लोग प्रशंसा करते थे,उसके व्यवहार,सभ्यता व आदर्श की सबके लिये उसकी आत्महत्या रहस्य बन गई आखिर उसने ऐसा क्यों किया।क्या परेशानी थी वह तो बहुत समझदार व सुशील थी सबका ध्यान रखती,,आदि यह चर्चा चल रही थी उसी बीच उसका 10 साल का पुत्र बीच मे बोल उठा, हा, मम्मी सबका ध्यान रखती पर मम्मी का ध्यान कोई नहीं रखता, उसकी इस बात से एकदम सन्नटा छा गया,सब खमोश हो गये ओर उसकी आत्महत्या का रहस्य जान गये।
डॉ0 रामशंकर चंचल । झाबुआ। म० प्र०