आभास महासंघ चित्रकूट की तरफ से दिया गया डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट | निर्दोष ग्राम पंचायत रामनगर के ग्राम प्रधान कामता प्रसाद जी के ऊपर लगे हुए फर्जी मुकदमे को लेकर वा जातीय शोषण उत्पीड़न वा मुकदमा हटाने हेतु दिनांक 13.8.2022 को कामता प्रसाद वर्मा ध्वजारोहण स्थल का निर्माण करा रहे थे ताकि 15 अगस्त को ध्वजारोहण सुचारू रूप से हो सके तभी इतने में ही राजीव तिवारी ग्राम हन्ना थाना मऊ जनपद चित्रकूट आया और प्रधान रामनगर से गौ वंश रक्षा दल के नाम पर पैसा मांगने लगा प्रधान जी ने कहा पैसा कहां से दूं तभी राजीव तिवारी गुंडई करते हुए गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगा जब प्रधान जी ने विरोध किया तो कमर में खोसे अवैध असलहा निकलने लगा और तमंचे के दम पर पैसा फिर से मांगने लगा शोर-शराबा सुनकर कार्यस्थल में लगे मजदूर मना करने लगे तो प्रधान जी को जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गया ।

प्रधान जी के शिकायती पत्र देने के अनुसार दबंग व्यक्तियों के ऊपर एससी/ एसटी एक्ट, 387.504.506 धारा थाना रायपुरा में मुकदमा पंजीकृत है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई, उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा कभी भी अनहोनी घटना को अंजाम दिया जा सकता है, साथ ही अपराधी व्यक्ति के भाई दीपक तिवारी वर्तमान प्रधान हन्ना द्वारा पीड़ित प्रधान को फर्जी मनगढ़ंत कहानी बनाकर रैपुरा थाने में 295, 504, 507, में मुकदमा दर्ज कराया है जबकि प्रधान द्वारा किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था बल्कि दबंग व्यक्ति के पिता को परशुराम समझकर डिप्रेशन में थोड़ा बहुत कहा सुनी हो गई लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस मामले को धार्मिक मोड़ देते हुए जाती हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है जबकि पीड़ित प्रधान खुद एक हिंदू है, लेकिन मनगढ़ंत कहानी बनाकर दबंग व्यक्तियों को बचाने और पीड़ित प्रधान को फंसाने की कोशिश की जा रही है।

 कृपया इस मामले को धार्मिक मोड़ ना दिया जाए, शासन प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि पीड़ित प्रधान के ऊपर लगे हुए मुकदमा को वापस करते हुए। उपरोक्त व्यक्ति अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए नहीं तो आभास महासंघ चित्रकूट युनिट एक  बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा,जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, इस मौके पर पीड़ित प्रधान की पत्नी और संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही, मंडल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भास्कर, जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार त्यागी, ब्लॉक प्रभारी पहाड़ी राजेश कुमार सूर्यवंशी, सक्रिय सदस्य शनि कुमार वर्मा, राममोहन त्यागी  आदि दो दर्शन कार्यकर्ता मौजूद रहें।