ब्रह्मास्त्र की कहानी में आया ट्विस्ट,मौनी रॉय नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं असली विलेन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्राह्मस्त्र को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आती हैं। कभी फिल्म के एक्टर-एक्ट्रेस को लेकर खबरे सामने आती हैं। तो कभी फिल्म के गाने को लेकर। लेकिन इस बार तो फिल्म की पूरी स्टोरी ही वायरल होने की बातें सामने आ रही हैं। 

जी हां अब खबरे ये सामने आ रही हैं  की फिल्म के स्टारकास्ट के किरदारों में भी बदलाव आया हैं।  तो फिल्म को लेकर क्या नया ट्विस्ट और टर्न्स आया हैं सामने जानते हैं इस रिपोर्ट में। दरअसल ट्रेलर रिलीज के साथ ही लोगों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं।जैसा की ट्रेलर में यही दिखाया गया हैं,और हम सभी जानते हैं की फिल्म में रणबीर कपूर, शिवा के किरदार में नजर आने वाले हैं। अमिताभ बच्चन को भी फिल्म के एक गाने में उन्हें ये समझाते हुए देखा गया कि वो खुद एक अस्त्र हैं अग्नि अस्त्र जिसके पास काफी शक्तियां हैं। 

तो वहीं आलिया भट्ट को रणबीर कपूर की लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखाया गया। पर सोशल मीडिया पर ब्राह्मस्त्र की कहानी लीक हो चुकी है और लोगों को पता चल चुका है कि फिल्म का असली विलेन कौन है।सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की माने तो फिल्म में मौनी रॉय असली विलेन नहीं है, बल्कि फिल्म में कोई खलनायिका है, तो वो हैं ईशा यानी आलिया भट्ट। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के लिए एक हनीट्रॉप हैं, जो कि शिवा के सहारे बाकी सारे अस्त्रों तक पहुंचेगी। कहानी के बारे में कयास ये भी लगाया जा रहा है कि आलिया भट्ट खुद भी एक अस्त्र हैं।

वही फिल्म को लेकर आए दिन एक्टर एक्ट्रेस के भी खुलासे होते रहते हैं। जहां फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी रोल सामने आया हैं। जिसमे एक्ट्रेस जल अस्त्र बनी नजर आएंगी। वही अभी शाहरुख खान का भी लुक सामने आया हैं। जिसमे किंग खान  'वानर' की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वेल फिल्म को लेकर अभी से ही ऑडियंस के अंदर काफी सस्पेंस और एक्साइटमेंट देखने को मिल रही हैं।  वही अब फिल्म परदे पर कितना धमाल दिखती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।