बेहतर स्वास्थ्य मनुष्य की अनमोल निधि : शर्मा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

राउप्रावि सांसियों के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य किट किए वितरित, बच्चों ने नशामुक्ति का लिया संकल्प

बाड़मेर । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में रविवार को चन्दन आयुर्वेद हेल्थ केयर, बाड़मेर की ओर से प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, प्रेरक मुकेश बोहरा अमन एवं हेल्थ केयर के संचालक कमलेश शर्मा की उपस्थिति में विद्यालय के 150 बच्चों को स्वास्थ्य किट वितरित किए गए तथा बच्चों को स्वस्थ जीवन के लिए नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया ।

प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला के 220 विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व सजगता लाने को लेकर रविवार को विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चन्दन आयुर्वेद हेल्थ केयर, बाड़मेर की ओर से विद्यालय के 150 बच्चों को स्वास्थ्य किट वितरित किए गए। अमन ने बताया कि किट में बच्चों को टूथपेस्ट-ब्रश, नेलकटर, रूमाल, साबुन, कंघी आदि सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम में आयुर्वेद के जानकार कमलेश शर्मा ने विद्यार्थियों का सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शर्मा ने बच्चों को दैनिक जीवनचर्या को लेकर विशिष्ट बातें बताई । तथा बच्चों को जीवन में अच्छी आदतों को अपनाने का आह्वान किया। बेहतर स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे अनमोल निधि है। जिसके सहारे वह सबकुछ विजय कर सकता है ।

कार्यक्रम में बच्चों को आजीवन नशामुक्ति व मांसाहार त्याग का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में चन्दन आयुर्वेद हेल्थ केयर, बाड़मेर का विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया दौरान ग्रामीण हरीराम सांसी, किशनलाल सांसी, शिक्षक डालूराम सेजू, उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा सहित बड़ी संख्या में बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे ।