नवोदय विद्यालय जीयनपुर के छात्रों ने खराब खाने को लेकर किया अपने आप को छात्रावास में बंद, उपजिलाधिकारी सगड़ी के समझाने पर मामला हुआ शांत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़ : जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने खराब खाने को लेकर आज सुबह से ही अपने आप को छात्रावास में बंद कर दिया, और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। जिससे विद्यालय प्रसाशन का हाँथ पाँव फूल गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों द्वारा घठिया खाने को लेकर कई बार विद्यालय प्रसाशन को अवगत कराया परन्तु कोई सुधार नहीं होने पर आज बच्चे छात्रावास से बाहर नहीं निकले, जिसकी सूचना पर सी ओ सगड़ी, कोतवाल जियनपुर और उपजिलाधिकारी सगड़ी नवोदय विद्यालय पहुंचे काफ़ी समझाने पर बच्चों ने दरवाजा खोला तथा अपनी समस्यायों को sdm सगड़ी को बताया sdm सगड़ी ने आश्वासन दिया की खाने की गुणवत्ता की जाँच होंगी और जो भी मीनू में होगा वह उपलब्ध कराया जायेगा, वही प्रिंसिपल का कहना था कि सीनियर बच्चों ने ऐसा किया है खाने के मीनू में कोई कमी नहीं है। बच्चों का आरोप और प्रिंसिपल की बातो में कितनी सच्चाई है यह तो जाँच के बाद पता चलेगा।