डेविड वॉर्नर ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की आई बाढ़

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया के जरिए गणेश चतुर्थी की शुभकामानएं दी हैं। ऐसे में उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। लोग यहां तक कह रहे हैं कि उनके पास भारत का आधार कार्ड है। वार्नर अक्सर बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा के गानों पर रील्स बनाते नजर आते हैं और भारत में खेलना पसंद भी करते हैं। यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया में काफी है और वे भारत के त्योहारों पर लोगों को विश करते हैं। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, "मेरे सभी दोस्तों को, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। आपको ढेर सारी खुशियाँ, ढेर सारी शुभकामनाएं!" वार्नर की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके पीछे एक गणेश जी की प्रतिमा है, लेकिन ये फोटो उनके लिए किसी भारतीय फैंस ने एडिट की है, जबकि उनकी तस्वीर ऑस्ट्रेलिया की जर्सी है। 

डेविड वार्नर की इसी पोस्ट पर तमाम कमेंट आ रहे हैं। एक फैन ने तो ये भी लिखा है कि आपके पास तो जरूर भारत का आधार कार्ड भी होगा। वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, "किसने कहा कि डेविड ऑस्ट्रेलियाई हैं, वह भारतीयों से ज्यादा भारतीय हैं।" वार्नर की इस पोस्ट पर दर्जनों कमेंट गणपति बप्पा मोरया के हैं। वार्नर इस समय जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं, लेकिन उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है।