चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए आई बड़ी खबर, फाफ डुप्लेसी की फिर हुई वापसी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। टीम के पूर्व खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी की एक बार फिर ‘सुपर किंग्स’ में वापसी हुई हैं। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका लीग में एक टीम खरीदी है जिसमें उन्होंने मार्की खिलाड़ियों की सूची से डुप्लेसी को अपनी टीम में शामिल किया है। सीएसके ने डुप्लेसी के अलावा मोइन अली को भी अपनी इस टीम में शामिल किया है।

सभी 6 टीमों ने अभी तक ना तो अपने खिलाड़ियों का ऐलान किया है और ना ही टीम का नाम अधिकारिक तौर पर बताया है, मगर क्रिकबज की खबर के अनुसार सीएसके ने फाफ डुप्लेसी को अपनी टीम में शामिल किया है जो 2011 से 2021 तक सीएसका का हिस्सा थे। 2022 में टीम ने उन्हें रिलीज किया और आरसीबी ने उन्हें अपने खेमें में शामिल कर कप्तान बनाया।

खबर के अनुसार सीएसके ने जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी खरीदी है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका लीग ने फ्रेंचाइजियों को 5 खिलाड़ियों का चयन करने के लिए कहा था जिसमें एक मेजबान टीम के खिलाड़ी के साथ तीन विदेशी खिलाड़ियों और एक अनकैप्ड खिलाड़ी का चयन करने को कहा था। तीन विदेशी खिलाड़ी में दो ही प्लेयर्स एक देश के हो सकते थे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली छह टीमों की इस लीग के लिए खिलाड़ियों के सीधे अधिग्रहण का बुधवार (10 अगस्त) आखिरी दिन था। चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी अपने-अपने खिलाड़ियों का चयन किया है।

इन 6 टीमों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी मुंबई इंडियंस ने चुने हैं। मुंबई ने राशिद खान के साथ कुल 4 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है जिसमें लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा और सैम कुर्रन भी शामिल हैं। वहीं दिल्ली ने एनरिच नॉर्खिया, हैदराबाद ने एडेन मार्करम, राजस्थान ने जोस बटलर और लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक को चुना है।