जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को मिल रहा अच्छा भोजन बच्चे हुए खुश।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

प्रिंसिपल बोले निरंतर हो रहा है सुधार

आज़मगढ़: जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर विगत 1 सप्ताह पूर्व अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया था जब इसकी खबर प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो उनके हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मान मनोबल के बाद बच्चों को बाहर निकाला। और उसे समस्याओं के बारे में जाना बच्चों ने कैंटीन की व्यवस्था व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया बच्चों का कहना था कि हम लोगों को शुद्ध पेयजल और खाना गुणवत्ता पूर्ण नहीं मिल रहा है। 

जिस को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने तत्काल प्रिंसिपल को निर्देशित किया और बताया कि मीनू के अनुसार भोजन बन रहा है जिसकी निरंतर जांच नायब तहसीलदार या कार्यालय के किसी भी व्यक्ति द्वारा कराया जाएगा। इसका असर यह हुआ कि खाने में सुधार हुआ जिसको जानने के लिए हमारी टीम नवोदय विद्यालय पहुंची और कैंटीन की हालत देखी बच्चों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की बच्चों ने बताया कि भोजन गुणवत्तापूर्ण मिल रहा है। वही प्रिंसिपल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि निरंतर सुधार का प्रयास जारी है बच्चे खुश हैं। बच्चों से सामंजस्य स्थापित हुआ है। इसके अलावा उन्होंने और भी क्या कुछ कहा आप भी सुनिए।