मथुरा/गोवर्धन। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आदर्श कामिनी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।रैली को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम संदीप कुमार वर्मा ने रवाना किया। एसडीएम ने बालिकाओं के जोश की सराहना की और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए उन्हें प्रेरित किया। प्रधानाचार्या पूर्णिमा कौशिक के नेतृत्व में तहसील से शुरू हुई तिरंगा यात्रा बड़ा बाजार, हाथी दरवाजा ,नगर पंचायत कार्यालय होते हुए विद्यालय प्रांगण पहुंची।
यात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना के दल का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी अर्चना भट्ट ने किया।स्काउट गाइड की छात्राएं देश का ध्वज लेकर गाइड मास्टर कमलेश वर्मा और स्काउट मास्टर राम अचल मौर्य के साथ चली।बृज मंडल प्रिंटिंग प्रेस पर प्रदीप शर्मा और नूतन शर्मा ने बच्चों को जूस व व्यापार मण्डल संजीव खंडेलवाल(संजू लाला) ने बच्चों को जलपान दिया। विद्यालय के दिलीप कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी बृज बिहारी त्रिपाठी, मधुसूदन कौशिक पूर्व प्रधान, चित्रांश कौशिक, सीमा भारद्वाज, रुचि शर्मा, नरेश शर्मा, चंद्रशेखर वर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।