नाला दुरुस्त ना होने से स्थानीय लोगों के घरों में हो रहा जल भराव, स्थानीय लोगों में आक्रोश।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आदर्श नगर पंचायत होने के बावजूद नहीं हो रहे आदर्श कार्य। प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां। सफाई कर्मियों के न पहुंचने पर पूरे मोहल्ले की गंदगी खुद साफ करने को मजबूर स्थानीय लोग।

महोली (सीतापुर) । जनपद सीतापुर के महोली नगर पंचायत के मोहल्ला प्रेम नगर में नाले का निर्माण सही तरीके से ना होने से मोहल्ले के कई लोगों के घरों में बरसात के समय में वापिस पानी आने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। नाली बहने की रास्ता ना होने के कारण बरसात के समय में नाली रोड के ऊपर बहने लगती है और स्थानीय लोगों के घरों में जलभराव हो जाता है । 

मोहल्ला वासियों ने बताया कुछ समय पहले भास्कर के मकान से लेकर रामकुमार की चक्की के रास्ते वाली नाली में इसका निकास किए जाने के  लिए सीमेंटेड पाइप आए थे जिसके बाद किसी कारणवश नगर पंचायत द्वारा कार्य कार्य रुकवा दिया गया और सीमेंटेड पाइप भी वापिस नगर पंचायत मंगा लिए गए। सीमेंटेड पाइप डालने के लिए रोड कटिंग भी की गई थी ।जो कि आज भी जस की तस पड़ी हुई है। कुछ समय पश्चात नाली का निर्माण कार्य तो कराया गया लेकिन अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है । 

मोहल्ले के एक जागरूक व्यक्ति ने बताया कि मैंने नगर पंचायत अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने महोली (EO) से बात करने को कहा जिसके बाद मैंने महोली (EO) अधिशासी अधिकारी से बात की थी उन्होंने समस्या दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक नगर पंचायत द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे मोहल्ला वासियों में आक्रोश व्याप्त है ।

मोहल्ला वासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है अगर अधिशासी अधिकारी या नगर पंचायत अध्यक्ष इस मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं तो इस बार  एस डी एम तक पहुंचने को विवश होंगे।