कस्बे में सीटी स्कैन यूनिट का हुआ शुभारम्भ

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कर्नलगंज, (गोण्डा)। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज के सामने स्थित सुपर डायग्नोस्टिक सेंटर पर प्रथम सीटी स्कैन यूनिट का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद मुदस्सिर ने फीता काटकर किया।कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज के सामने स्थित सुपर डायग्नोस्टिक सेंटर कई वर्षों से अपनी सेवायें दे रहा है। इन सेवाओं में वृद्धि करते हुए सीटी स्कैन यूनिट की स्थापना की गयी है। 

सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद मुदस्सिर ने फीता काटकर सीटी स्कैन यूनिट का शुभारम्भ किया। उन्होंने संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और प्रगति करते हुए आम जनता को अच्छी और सस्ती सेवायें देने की अपील की। इस मौके पर पूर्व अधीक्षक डॉ० सुरेश चन्द्रा, अशोक शुक्ल पत्रकार, डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों सहित कस्बे के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।