प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिहा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मथुरा। महानगर कांग्रेस कमेटी ने होली गेट चौराहे पर महानगर अध्यक्ष पंडित मदन मोहन शर्मा के नेतृत्व में वेताहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्था ईडी के दुरुपयोग आदि को लेकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे को ज्ञापन सौंपा। सीओ सिटी अमित तिवारी कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर मौजूद रहे। 

विधानमंडल दल के पूर्व नेता पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि महंगाई से जनता की कमर टूट चुकी है।अध्यक्ष पंडित मदन मोहन शर्मा ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कर रही है। पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार तानाशाही तरीके से जनता के साथ व्यवहार कर रही है।

 कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भिजवाया। हालांकि बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।इस दौरान पार्षद उमेश भारद्वाज,भोला यादव,मल्लिक अरोड़ा, प्रखर चतुर्वेदी एड,मुकीम कुरेशी,डॉक्टर नंदन,हरवीर प्रधान,कीर्ति कौशिक,वृंदावन कांग्रेस अध्यक्ष नूतन बिहारी पारीक,भंवर सिंह सिसोदिया,चौधरी राम भरोसी, सिम्मी बेगम,राजबहादुर प्रधान,आनंद शर्मा, मनोज गौड़,अशोक शर्मा,रमेश कश्यप,सलमान,राजू फारुकी, महिपाल चौधरी,चंद्र मोहन जायसवाल,हरिदत्त शर्मा आदि  उपस्थित रहे।