युवा इंका के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश की पुण्यतिथि पर मरीजों को बांटे गये फल, व्यक्तित्व को किया गया नमन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने भी सतीश के बहुआयामी व्यक्तित्व को बताया अविस्मरणीय

लालगंज, प्रतापगढ़। युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी सतीशचंद्र शुक्ल की अठारहवीं पुण्यतिथि शनिवार को यहां समारोहपूर्वक मनाई गयी। स्मृति दिवस पर जुटे समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने नगर स्थित ट्रामा सेंटर तथा सीएचसी में मरीजों को फल बांटे। वहीं स्थानीय कैम्प कार्यालय पर हुई संगोष्ठी में सतीश शुक्ल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। 

कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सतीश शुक्ल ने सामाजिक तथा राजनैतिक जीवन में रचनात्मक योगदान देकर युवाओं के लिए प्रेरणा की नजीर रखी। वहीं अपने वर्चुअल संबोधन में कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि युवा सरोकार के लिए सतीश शुक्ल के द्वारा निभाई गई भूमिका युवाओं को सामाजिक परिवेश में योगदान की प्रेरणा देती रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। 

कार्यक्रम को शिक्षक नेता बृजेश द्विवेदी, चिकित्साविद् डा. नीरज शुक्ला, छोटे लाल सरोज व संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश ने संबोधित करते हुए स्व. सतीश शुक्ल के संघर्षशील व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर शास्त्री सौरभ, गोलू शुक्ल, लवकुश शुक्ल, सचिन मिश्र, संदीप मिश्र, अंकुर शुक्ल, सभासद करूणाशंकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे। 

इधर सतीश शुक्ल की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर पैतृक गंाव नौढ़िया टोडी का पुरवा में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश कांग्रेस सचिव उज्ज्वल शुक्ल ने किया। आभार प्रदर्शन सतीश शुक्ल के छोटे भाई डा. नीरज शुक्ल ने किया। इस मौके पर मा.शि.सं के जिला मंत्री आलोक शुक्ल, प्रभाकांत शुक्ल, विनय, अंशुल शुक्ल आदि रहे।