श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं के माध्यम से जगत को राह दिखायी: पाठक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। कला एवं कलाकारों को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था संस्कार भारती के सहारनपुर विभाग के अंतर्गत जिला सहारनपुर के तत्वावधान में श्रीकृष्ण रूप सज्जा एवं बासुरी मुकुट प्रतियोगिता कार्यक्रम जनपद के चिलकाना रोड स्थित सोफिया पब्लिक हाई स्कूल के प्रांगण में हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कला प्रेमी श्रीमती यशोदा रानी ने की। मुख्य अतिथि साहित्यकार अमित पाठक रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन आयोजक रंगोली विधा प्रमुख श्रीमती विदिता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री रविन्द्र गुप्ता जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर अमित पाठक ने कहा गुरु अपने परिश्रम व समर्पण से हमारी कलाओं व ज्ञान को आगे बढ़ाते हैं। बच्चों को त्योहारों के माध्यम से अपनी कलाओं एवं ज्ञान को बढ़ाना चाहिए। श्री कृष्ण भगवान श्री विष्णु जी अवतार थे उन्होंने अपनी कलाओं के माध्यम से संसार को नई राह दिखलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती यशोदा रानी ने कहा की भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म आज से 5234 वर्ष पूर्व द्वापर युग में हुआ था उनकी शिक्षाओं में मुख्यतः किसी स्त्री के सम्मान की रक्षा करना, ऋषि-मुनियों को सम्मान कर उनका आदर करना तथा मित्र किसी भी परिस्थिति में हो उससे मित्रता का निर्वहन करना आदि अपने जीवन में उतारने चाहिए। 

श्रीमती पूनम रोहिला व मीनू पूरी ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के प्रसार के कारण इस पौराणिक परंपरा में व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं जो कि गलत है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए जनमानस द्वारा पौराणिक परंपराओं का निर्वहन पुराने तरीकों से ही करना सही रहेगा।

इस अवसर पर विद्यार्थियों में नंदिनी, युवराज वालिया, प्रिंस, वेदांत, प्रणव, कर्णव, नैतिक, देव वर्मा, विशाल, महक, मोहमद्दी, जिया, अनुशा, सिदरा, अली, आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अनम, आस मोहम्मद, इकरा, वरीशा, तैयबा, अदीबा, तरन्नुम आदि उपस्थित रहे। आयोजक श्रीमती विदिता व प्रबन्धक रविन्द्र गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।