राधा-कृष्ण बन नन्हे-मुन्ने ने जन्माष्टमी पर्व में बरबस मनमोहा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। पुरानी मंडी स्थित मां जगदंबा मंदिर में जन्माष्टमी पर्व कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें शाम से ही भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा छोटे-छोटे बच्चे राधाकृष्ण बन वहां पर अठखेलियां करते नजर आए मंदिर परिसर में सुंदर-सुंदर झांकियां भी लगाई गई और भारी संख्या में पहुंचे भक्त जनों ने लड्डू गोपाल जी के दर्शन करो पूजन किया और घर परिवार में खुशहाली की प्रार्थना की इस बारे में जानकारी देते हुए पंडित प्रदीप कौशिक ने बताया कि हर वर्ष यहां पर धूमधाम से कार्यक्रम किए जाते हैं और दूर-दूर से लोग भगवान के दर्शन करने पहुंचते हैं और शाम से ही यहां पर भजन कीर्तन चल रहा है और लोग भगवान की पूजा अर्चना में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते रात्रि को जन्म उत्सव के टाइम भगवान की भव्य आरती की जाएगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे और इसके पश्चात भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।