अक्षय कुमार के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा है। एक्टर की तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। ऐसे में अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म को थियेटर की वजह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना लिया है। अक्षय अपनी आगामी फिल्म कठपुतली से ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं।
हाल ही में फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर से भरा ट्रेलर भी रिलीज किया गया जो फैंस को काफी पसंद आया था। दरअसल, अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म कठपुतली को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिलहाल भले ही सिनेमाघरों में अक्षय की फिल्में कमाल न दिखा पाई हों लेकिन कठपुतली मेकर्स के लिए मुनाफे का सौदा साबित होती नजर आ रही है। इसके ट्रेलर को तो दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली ही है, अब जानकारी सामने आ रही है कि इसके ओटीटी राइट्स को लेकर भी मेकर्स को अच्छी डील मिल गई है।
जानकारी सामने आई है कि इस अक्षय की फिल्म कठपुतली के लिए मेकर्स ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ 125 करोड़ की डील की है, जो अक्षय के हालिया सिनेमाघर के समीकरणों देखते हुए फायदा का सौदा मानी जा रही है। कठपुतली सस्पेंस और थ्रिलर से भरी कहानी होने वाली हैं। फिल्म में फिर एक बार अक्षय पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी
कठपुतली की कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी की है, जो एक ऐसे सीरियल किलर की खोज कर रहा है जो हर कत्ल के बाद बॉडी को सार्वजनिक जगहों पर छोड़ देता है। यहां तक कि बॉडी पुलिस को ढूंढनी नहीं पड़ती बल्कि किसी न किसी जरिए से खुद ही पुलिस के पास पहुंच जाती है। कठपुतली को 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट बैनर तले किया गया है।