युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट। क्षेत्रीय खेल कार्यालय चित्रकूट एवं इंडियन बैंक तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव घर-घर तिरंगा मैराथन का आयोजन 15 अगस्त 2022 को कराया गया मैराथन को नगर पालिका से हरी झंडी दिखाकर मां सांसद बांदा चित्रकूट आर के सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने रवाना किया भारी संख्या में महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया रेस नगर पालिका से होते हुए ट्रैफिक चौराहा पटेल तिराहा होते हुए स्टेडियम में समाप्त हुई स्टेडियम में मैराथन मार्ग पर दौड़ने वाली धावकों का भव्य स्वागत किया गया।
समापन अवसर पर मां सांसद बांदा चित्रकूट आर के पटेल ने अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी श्री अमित आसेरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर पुरस्कार वितरण का शुभारंभ किया जैसे ही उन्होंने ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान की धुन बजते ही सारे खिलाड़ियों, अधिकारियों , समस्त गणमान्य जनों ने राष्ट्रगान गाया।
मां सांसद ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों एवं जनपद तथा प्रदेशवासियों को बधाई दी। जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विजय हुए खिलाड़ियों को बधाई दी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम को भव्य बनाया क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार द्वारा प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी गई उन्होंने कहा है की लीड बैंक बैंकर्स ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया है इसके साथ ही एक भव्य मंच का भी निर्माण कराया गया है जिससे आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में लाभ मिलेगा प्रतियोगिता को संपन्न कराने में कैप्टन संतोष कुमार अवधेश कुमार श्याम सुंदर महेंद्र कुशवाहा अवतार द्विवेदी अंगद सिंह दुर्गा प्रसाद शुभम साथ साथ खिलाड़ियों ने इसमें सहयोग प्रदान किया राजकीय निर्माण निगम द्वारा कार्य किया गया।
नगर पालिका, ट्रॉपिक पुलिस ने भी सहयोग किया । विजेता खिलाड़ियों में जेवलिन थ्रो दीपा प्रथम निर्मला द्वितीय अनन्या तृतीय बालक वर्ग में संतोष प्रथम पवन कुमार द्वितीय मोहम्मद नसीम तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार मैराथन दौड़ में सतीश सिंह प्रथम प्रदीप साहू द्वितीय मोहम्मद रहमान तृतीय अजय पटेल चौथा शिवाकांत यादव पांचवा इसी क्रम में बालिका वर्ग मनोजा देवी प्रथम गंगा देवी द्वितीय अनन्या तृतीय नंदनी पाल चतुर्थ मनीषा देवी स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी के पंकज अग्रवाल राज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा प्रतिभागी मौजूद रहे।