सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज के छात्रों ने मनाया श्रावणी उपा कर्म एवं संस्कृत दिवस



 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़। श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज आजमगढ़ के तत्वाधान में गुरुवार को श्रावणी उपा कर्म कार्यक्रम एवं संस्कृत दिवस विधिवत मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के सभी छात्रों द्वारा चंद्रमा ऋषि आश्रम स्थित संगम पर श्रावणी का वैदिक स्नान करने के पश्चात विद्यालय स्थित सरस्वती माता मंदिर में उपा कर्म यज्ञोपवीत पूजन कार्यक्रम विंध्यवासिनी सहाय पाठक कार्यक्रम संयोजक की देखरेख में संपन्न हुआ।

 विद्यालय पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में छात्रों द्वारा नशा से निषेध की शपथ ली गई। 50 छात्रों में तिरंगा झंडे का वितरण किया गया। छात्रों द्वारा पांडेय बाजार मोहल्ले घर-घर घूम कर लोगों में तिरंगे के प्रति सम्मान जागृत करने का कार्य संस्था के प्राचार्य आनंद कुमार उपाध्याय की देखरेख में संपन्न हुआ।