अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया ।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने लिया अखण्ड भारत बनाने का संकल्प विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंगदल आर्यमगढ़ द्वारा नगर के पुरानी कोतवाली स्थित श्री अग्रवाल धर्मशाला में 14 अगस्त की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मित अखण्ड भारत की मनमोहक रंगोली को दीपों से सजाकर वन्दे मातरम का सामुहिक गायन करते हुए अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया ।

बताते चलें कि बजरंगदल द्वारा प्रति वर्ष 14 अगस्त को अखण्ड भारत संकल्प दिवस के रूप में मानकर देश के विभाजन की विभीषिका को स्मरण करते हुए पुनः भारत को अखण्ड बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया जाता है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री श्री नरेशचंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी को यह अवश्य जानना और समझना चाहिए कि स्वतंत्रता से मिलने से 1 दिन पहले चंद लोगों राजनैतिक इच्छापूर्ति के लिए भारत माता के दो टुकड़े कर देश का विध्वंशक विभाजन किया गया जिसके चलते 10 लाख हिन्दुओं का बलिदान हुआ और 2 करोड़ से अधिक परिवार बेघर हो गए थे।

जिस भूमि पर स्वतंत्रता से पहले भारत माता की जय के नारे लग रहे थे वहां पर अब भारत विरोधी कृत्य होते हैं अब समय आ गया है हमारी पीढ़ी इन सब बातों पर विचार करे और देश को पुनः अखण्ड बनाने का संकल्प ले।

जिला संयोजक शशांक तिवारी ने बताया कि 7 अगस्त से 14 अगस्त तक  देश भर में विभिन्न स्थानों पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम किये गए इसी क्रम में आर्यमगढ़ के विभिन्न कोचिंग संस्थान, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, मंदिरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अखण्ड भारत के मानचित्र की रंगोली बनाकर दीपों से सजाते हुए सामूहिक रूप से वन्दे मातरम का गायन किया गया और अखण्ड भारत का संकल्प दिलवाया गया। 

समूचे जनपद में करीब 5 हजार से ज्यादा लोग हमारे कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए और संकल्प लिया । इस अवसर पर विहिप जिला कोषाध्यक्ष आशीष गोयल,सह मंत्री संतोष गुप्ता,जिला सह संयोजक उत्कर्ष, नगर अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, नगर कार्याध्यक्ष अरविंद मोदनवाल, विद्यार्थी संपर्क प्रमुख अंकु गुप्ता, नीरज अग्रवाल,राघवेंद्र मिश्र लड्डू, सूरज निषाद,हिमांशु राज,हर्ष गुप्ता,अभी निषाद,गोलू निषाद,राहुल निषाद,मिथुन निषाद,राजन गोंड,सुधांशु जायसवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।