डीजे की धुन पर भजन कीर्तन पर नाचते गाते पैदल निकले कांवरिया

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

कांवर लेकर पैदल रवाना हुए सैकड़ों श्रद्धालु, छोटी काशी में करेंगे जलाभिषेक

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली लहरपुर कस्बे के मोहल्ला मीरा टोला से कावरियों का एक जत्था खत्रीयाना स्थित प्रसिद्ध भोलिया बाबा मंदिर पर पहुंचा जहां से कांवरियों ने जल लेकर छोटी काशी से विश्व विख्यात गोला गोकरन नाथ मंदिर के लिए पैदल रवाना हुआ,आपको बताते चलें कि श्रावण मास के शुरू होते ही कांवरियों की भारी-भरकम भीड़ पैदल चलकर डीजे की धुन पर भोलेनाथ के भजन पर झूमते नाचते गाते छोटी काशी के नाम से प्रख्यात गोला गोकरण नाथ स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंचते।

 इसी क्रम में शनिवार को नगर के मोहल्ला मीरा टोला से तमाम भक्त कांवर लेकर निकले  जिसके तत्पश्चात कांवर यात्रा भोलिया बाबा मंदिर पहुंची जहां से जल लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री मयंक टंडन, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु कांवर लेकर इकट्ठा हुए और जल लेकर पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के प्रख्यात गोला गोकरण नाथ में प्राचीन शिव मंदिर के लिए पैदल नाचते गाते जयकारे लगते हुए रवाना हुए। रवाना हुए कांवरियों ने बताया कि कई मोहल्लों से हम लोग इकट्ठा होकर छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकरण नाथ के लिए रवाना हुए हैं जो कि हम लोगों की यह यात्रा सोमवार को गोला गोकर्णनाथ पहुंच जाएगी ।

जहां पर हम सब भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे। और कहते हैं कि श्रावण मास भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है, श्रावण मास में भोलेनाथ की जितनी भी पूजा-अर्चना की जाए कम है वैसे सभी को श्रावण मास में शिव भक्ति में लीन रहना चाहिए यही अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री मयंक टंडन, शिवम टंडन, विशाल निगम, अन्निलाल,चुनमुन मेहरोत्रा, रामजी कश्यप, शोनू रस्तोगी, प्रांजल मिश्रा, मोनू कश्यप, मुन्ना कश्यप, रामनाथ कश्यप, अमन मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न मोहल्लों से श्रद्धालु कांवर लेकर छोटी काशी के लिए रवाना हुए।