अमृत सरोवर पर शहीद राम आसरे यादव के पिता जी ने किया ध्वजारोहण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

दीदारगंज आजमगढ़। थाना क्षेत्र के खरसहनकला में स्थित  बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर शहीद रामआसरे यादव के पिता रामकेवल यादव ने किया ध्वजारोहण,जिसके उपरांत सभी ने राष्ट्रगान के साथ सहीदो को नमन किया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  जिलापंचायत सदस्य सन्तोष कुमार यादव ने  सम्बोधित करते हुये कहा आज गौरव का दिन है हम सम्पूर्ण भारतवाशी आज 75वां स्वतंत्रता दिवस अमृतमहोत्सव के रूप में मना रहे हैं और वहीं अमृतसरोवर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र की जनता ने मुझे इस योग्य बनाया की हम अपने अथक प्रयास से सरकार की अमृतसरोवर योजना को दीदारगंज की धरती पर लाए हैं और आगे आने वाले सभी सरकारी योजना का लाभ जनता की सेवा में समर्पित करेंगें।

वहीं महा प्रधान के पिता समाजसेवी सीतला प्रसाद यादव ने सभी सम्मानित गणों का अभिवादन करते हुए मिस्ठान वितरण कर आजादी के 75वें वर्षगाँठ पर बधाई दी जहां उपस्थित रहे मुख्यातिथि अपर मुख्य अधिकारी बी एस पांडे,अभियंता व अवर अभियंता व मनोज यादव, चंद्रप्रकास यादव, कलेंदर जयसवाल,पप्पू गुप्ता,रामपलट यादव,सेवक इन्द्रपति सिंह मेवालाल गौतम,राजीव सिंह,लालता यादव,महंत बली यादव,रामचंदर ,विजय शंकर सेठ,ग्राम प्रधान दिलीप यादव ,राजबहादुर,कांता, लवकुश सिंह,उदयराज यादव, रामदुलार गुप्ता,रामनाथ ,राधेश्याम यादव, जयप्रकाश, देवीलाल, शेख सदरुद्दीन, श्रीप्रकाश, रामप्रकाश यादव, ओमप्रकाश सेठ, रामपलट मौर्या आदि।