जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। ब्लाक बलियाखेडी अंतर्गत ग्राम चुनैटी गाडा में आज जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने आज शासन के निर्देशों में क्रम में 1 से 8 अगस्त तक चलाये जा रहे स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ विधिवत रूप से रीबन काटकर किया। जनमानस को संबोधित करते हुए श्रीमती त्रिपाठी ने बताया गया की गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं पहले से यह जागरूक हो कि 6 माह तक केवल और केवल माता का ही दूध पिलाना चाहिए किसी भी प्रकार का ऊपरी पेय पदार्थ नहीं दिया जाना चाहिए। 

अगर ऐसा व्यवहार में लाया जाएगा तो बच्चे को किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होगा बच्चा उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर होगा । उसके वजन में वृद्धि होगी तथा किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारियां नहीं होंगे । यदि बच्चा ऊपरी आहार ग्रहण करेगा या पेय पदार्थ ग्रहण करेगा तो उसे संक्रमण होने की संभावना अत्यधिक रहती है तथा धीरे-धीरे संक्रमित होने के बाद बच्चे का वजन कम होता चला जाता है।  बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है। 

इसलिए माताओं को चाहिए 6 महीने तक केवल स्तनपान कराएं और 6 महीने की आयु पूरी करने के बाद बच्चों को ऊपरी आहार दिया जाए जिसे बच्चे आसानी से ग्रहण कर सके जिससे उनके विकास में किसी प्रकार की बाधा या रुकावट ना हो । इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रीता सैनी ,आंगनवाडी कार्यकत्री अनीता जैन ,कमलेश, रविता ,प्रिया, रूपा शुक्ला उपस्थित रहे। जनपद में कुल 82786 गर्भवती और धात्री माताएं पंजीकृत है। 

जिनको शासन के निर्देशों के क्रम में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से टेक होम राशन दिया जाता है तथा प्रत्येक वी एच एन डी सेशन में उनके स्वास्थ्य की जांच भी कराई जाती है। उनकी स्वास्थ्य जांच बराबर आशा और आंगनवाड़ी की देखरेख में की जाती है 3 माह के बाद गोद भराई कार्यक्रम किया जाता है तथा प्रसव होने के 6 महीने बाद बच्चे का अंतर शंकर उत्तम और स्वस्थ आहार के बारे में बराबर सलाह दी जाती है जिससे एक स्वस्थ नागरिक स्वस्थ बच्चे का निर्माण हो सके।