रक्षा बंधन की रिलीज से पहले अक्षय ने अपनी को-एक्टर की तारीफ में पढ़े कसीदे, भूमि पेडनेकर के मुरीद हुए अक्की

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय चार बहनों के भाई बने दिखने वाले है वहीं उनकी प्रेमिका के किरदार में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर दिखाई देने वाली हैं। अक्षय और भूमि दूसरी बार साथ काम कर रह है फिल्म की रिलीज से पहले अक्की ने भूमि पेडनेकर की तारीफों के पुल बांधे हैं।

 अक्षय कुमार ने एक नोट लिखकर भूमि के काम की तारीफ की है। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, यह तस्वीर रक्षा बंधन के सेट की  है जिसमें अक्षय और भूमि पेडनेकर साथ खड़ें दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर में दोनों अपने-अपने किरदारों में ही दिखाई दे रहे है जिसे देखकर लग रहा है कि यह फोटो किसी सीन के दौरान क्लिक की गई है।

 इस फोटो में भूमि अपने हाथ में छोटा सा पंखा पकड़े हुए कैमरे में देखकर मुंह बनाती दिखाई दे रही है जबकि अक्की उनके साइड में खड़े दूसरी तरफ देख रहे हैं। खास बात ये है कि अक्षय ने यह तस्वीर साझा करके भूमि की तारीफ की है। एक्टर ने पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, नखरे? यहां खुद ही फैन बनना पड़ता है। मजाक से अलग ये पोस्ट दोस्त और मेरी को-एक्टर भूमि पेडनेकर की तारीफ में किया गया है। 

वह उस फिल्म में काम करने को राजी हो गईं, जिसका टाइटल श्रक्षा बंधनश् है और इसमें चार बहनों की कहानी दिखाई गई है। यह बताता है कि एक कलाकार के रूप में वह कितनी सिक्योर हैं। भूमि की तारीफ करने के साथ खिलाड़ी कुमार ने फैंस से अपनी फिल्म देखने की रिक्वेस्ट भी की है। वहीं भूमि ने भी अक्षय की इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। साथ ही लिखा, जस्ट लव फॉर तो एंड आनंद सर। 

वहीं ये फोटो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। अक्षय की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे है और इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। वहीं रक्षाबंधन की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है जिनके साथ अक्षय पहले फिल्म अतरंगी रे में काम कर चुके हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा सादिया खतीब, ऐ.स्मृति श्रीकांत, शाहजमीन कौर, दीपिका खन्ना अक्षय की बहनें बनी नजर आएंगी।