उधमियों को अपने प्रतिष्ठानों व घरों पर तिंरगा फहराने का आह्वान किया
सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाठ के उपलक्ष में आयोजित आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं क्षेत्रीय बैठक राम ट्रेडिंग कम्पनी, कामधेनु उद्योग नगर में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ यादव, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश कुमार यादव जी, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम सहारनपुर उपस्थित रहें।
चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना जी ने सर्वप्रथम हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं क्षेत्रीय बैठक में पधारे मुख्य अतिथि सिद्धार्थ यादव, उपायुक्त उद्योग व विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त, का कामधेनु उद्योग नगर के सदस्यों से बुके व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत करवाया और साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा है तो हमारी पहचान है क्योंकि इस तिरंगे की खातिर हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था। इसलिए हम सबको राष्ट्र व देश हित में राष्ट्रीय तिरंगा अवश्य फहराना चाहिए।
उपायुक्त उधोग, जिला उद्योग एवं उधम प्रोत्साहन केंद्र सिद्धार्थ यादव ने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र आपके साथ हमेशा खड़ा है और आपके उद्योग की समस्या हमारे विभाग की समस्या है। साथ ही उन्होने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से किसी भी विभाग की एनओसी इस पोर्टल से ली जा सकती है।
कार्यक्रम में रिषभ अग्रवाल, सतीश अरोड़ा, सजीव सचदेवा, अरविन्द खन्ना, उमेश भटेजा, राहुल मित्तल, प्रदीप कुमार गोयल, सुरेन्द्र मोहन कालरा, तनमय सचदेवा, प्रिन्स क्वात्रा, गौरव मित्तल, विपुल कुमार जैन, नवदीप बजाज, रजनीश तनेजा, सुनील रससन्त , संदीप ठकराल, देवेन्द्र जुनेजा, विशाल ठकराल, शिवम धवन, संयम सेठी, कपिल जैन, मनप्रीत सिंह, अक्षय साहनी, निपुण अनेजा, विपुल अनेजा , प्रमोद गुलाटी, पारस वाधवा, मानसिंह जैन आदि के अलावा लगभग 65 सदस्य उपस्थि रहे।