आमिर खान स्टार लाल सिंह चड्ढा की फिर बढ़ी मुश्किलें, बंगाल में फिल्म के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारलाल सिंह चड्ढा रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी हुई थी। वहीं अब रिलीज के बाद भी फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट कर दिया गया जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को भी मिला। फिल्म 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के 12 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में स्ट्रगल कर रही है। 

इसी बीच खबर सामने आई है कि लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में फिल्म पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए मूवी को बैन करने की मांग की है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए कोलकाता हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई हैं। इस मामले में 23 अगस्त यानि आज मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के कोर्ट में सुनवाई होगी।

 लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ वकील नाजिया इलाही खान ने जनहित याचिका दायर की है। बता दें कि जनहित याचिका में लाल सिंह चड्ढा को बंगाल में बैन करने की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में ये भी मांग की गई है कि अगर फिल्म को बैन नहीं किया जाता है, तो फिर हर थियेटर के बाहर के बाहर पुलिस बल को तैनात किया जाए। 

इसके साथ ही याचिका में ये भी आरोप लगाया गया है कि बंगाल में शांति और व्यवस्था को बिगाड़ सकता है। याचिका कर्ता के मुताबिक फिल्म में इंडियन आर्मी को ठीक से रिप्रेजेंट नहीं किया गया है।‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 की हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ये वही फिल्म है जिसने 678 मिलियन डॉलर, यानी 5,300 करोड़ रुपए कमाई की थी और 6 ऑस्कर जीते थे। लाल सिंह चड्ढा में आमिर, करीना के अलावा मोना सिंह और साउथ एक्टर नागा चौतन्य अहम किरदार में हैं।