नगर विकास अभिकरण के लाभार्थियों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ के तीसरे दिन ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के जनजागरूकता हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर जिला विकास अभिकरण अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के लाभार्थियों द्वारा विशाल रैली निकाली गई।

गेंद घर मैदान से अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट व परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा, सीएलटीसी अमित सिंह, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर अभिषेक गुप्ता एवं अवर अभियंता मुकेश शुक्ला, जितेंद्र श्रीवास्तव, दिव्यांशु सिंह, सोमेश, विशाल पाठक, प्रशांत सिंह, संतोष यादव, संतोष गौतम, जयप्रकाश, नितिन तिवारी, वरुण पाण्डेय, समस्त डूडा स्टाफ के नेतृत्व में जागरूकता रैली छावनी चौराहा, घण्टाघर, पीपल तिरहा, कचेहरी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट होते हुए पानी टंकी चौराहा, श्री गुरूनानक चौक, डिगिहा चौराहा होते हुए वापस गंेद घर मैदान में सम्पन्न हुई।

रैली शामिल हजारों लोग अपने हाथों में तिरंगा थामे हुए थे और पूरे जोश व वलवले के साथ ‘‘भारत माता की जय’’ ‘‘वंदेमातरम’’ ‘‘स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अमर रहें’’ के गगन भेदी नारे लगा रहे थे। रैली के समापन स्थल पर झण्डा गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा’’ का सामूहिक गायन भी हुआ।