आज से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 में फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हाेने वाले महामुकाबले का इंतजार है। भारत बनाम पाक (IND vs PAK) मैच में दोनों कप्तानों- रोहित शर्मा और बाबर आजम की भी कड़ी परीक्षा होने वाली है।
बाबर जहां बेहतरीन फाॅर्म में चल रहे हैं तो वहीं रोहित को लय में आने में टाइम लग सकता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि इस टूर्नामेंट में कौन कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाएगा? टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इसका जवाब पाकिस्तानी कप्तान के हक में दिया है।
बातचीत के दौरान जाफर ने इसकी भविष्यवाणी की कि इस टूर्नामेंट में कौन सा कप्तान सर्वाधिक रन बनाएगा। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि रोहित के पास अधिक प्रभावशाली रन होंगे। लेकिन मुझे लगता है कि बाबर अधिक रन बनाएंगे।"
भारतीय कप्तान रोहित इस समय टूर्नामेंट में 26 पारियों में 883 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। वह अब केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे है। रोहित अगर पाकिस्तान के खिलाफ 89 रन और बना लेते हैं तो वह महान बल्लेबाज से भी आगे निकल जाएंगे।
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने लिमिटेड ओवरों के 10 मैच (केवल एक टी20) खेले हैं और उनमें से नौ मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। बाबर ने छह अर्धशतक (वनडे मैचों में पांच और टी20 में एक) और तीन शतक बनाए हैं। वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।