प्रोजेक्ट जागृति-3 के अंतर्गत पहाड़ी ब्लॉक में पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक द्वारा किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चित्रकूट। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा जनपद चित्रकूट में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट जागृति-3 के अंतर्गत पहाड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अशोह, अर्जुनपुर के विभिन्न पुरवे व मजरों में पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम कर ग्रामीणों में स्वास्थ,स्वच्छता और पोषण के के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का आगाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी श्री उदय प्रताप सिंह ने दिनांक 8 अगस्त 2022 को नुक्कड़ नाटक की वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए था,  इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों में गजब का उत्साह देखा गया, कार्यक्रम के अंत में पोषण से संबंधित 10 प्रश्न पूछें गए जिसमे विजेता टीम को संस्था के द्वारा आकर्षक इनाम भी दिए गए।

ममता एचआईएमसी के जिला समन्वयक राजीव कुमार पाठक ने बताया कि नुक्कड़ नाटक प्रोग्राम के दौरान समुदाय के लोगों को पोषण वाटिका से संबंधित जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिऐ उचित भूमि का चयन करना,भूमि की गुणवत्ता में वृद्धि करना, सिचाई व जल प्रबंधन, पौधो व बीज का रोपण, फलों की तोड़ाई, रोग और कीट प्रबंधन तथा खटपटवार नियंत्रण करना इत्यादि के बारे जानकारी दी गई।