पीसीबी ने शाहीन शाह अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद हसनैन को एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम में किया शामिल


 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद हसनैन को पाकिस्तानी स्क्वॉड में शामिल किया है। पीसीबी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। शाहीन जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाना है।

पीसीबी की मेडिकल टीम ने शनिवार को बताया कि उन्हें चार से छह हफ्ते और आराम करने की जरूरत है।22 साल के हसनैन ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 17 विकेट चटकाए हैं। हसनैन इस समय द हंड्रेड में ओवल इन्विन्सिबल टीम का हिस्सा हैं और यूके से लौटकर टीम से जुड़ेंगे। 

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हैरिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।