कप्तान केन विलियमसन के 47 रन और जिम्मी नीशाम के 15 गेंद में 33 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन ही बना पाई।
नीशाम ने आखिरी तीन गेंद में तीन चौके लगाए और आखिरी ओवर में 23 रन बनाए। बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कोंवे ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत देकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। दोनेां को ओडियन स्मिथ ने पवेलियन भेजा।
बारिश 12वें ओवर में आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 95 रन था। बारिश के कारण करीब दो घंटे खेल बाधित रहा। उसके बाद न्यूजीलैंड ने अगली 18 गेंद में 33 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 42 रन शामारा ब्रूक्स ने बनाए । निकोलस पूरन ने आठ गेंद में 15 और जैसन होल्डर ने 19 गेंद में 25 रन की पारी खेली। सैंटनर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।