सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने एटीएम कार्ड चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार चोरों के कब्जे से 41 एटीएम कार्ड, एक होण्डा सिटी कार व 100980 रूपये नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने चोरों को गिरासत में लेकर जेल भेज दिया। देर रात्रि 1.00 बजे जब थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी एवम अन्य के साथ चैकिंग पर थे, कि अचानक थाना प्रभारी को सूचना मिली,कि कुछ एटीएम चोर ज्योतिबाफुले चौक पर खड़े होकर एटीएम से फर्जी तोर पर पैसा निकालकर शहर छोड़कर भागने की फिराक में है,थाना प्रभारी सूबे सिंह को जैसे ही सूचना मिली,उन्होने अपनी गाड़ी सूचना वाले स्थान की और दौड़ा दी,पुलिस टीम जैसे ही ज्योतिबाफुले चौक पर पहुंची,तो पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास खड़े दोनों चोरों ने पुलिस टीम को देखते ही दौड़ लगा दी,जाबांज थाना प्रभारी एवम उनकी पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी और इनकी चारों और से घेराबंदी करते हुए इन्हे पकड़ लिया,जिनके पास से,यही पास में ही खड़ी होंडासिटी कार जिसका नम्बर यूपी-11 यूं 1475 गाड़ी में ही पड़े 41 नाजायज एटीएम कार्ड,एक मोबाइल फोन एवम नकद 100980 रूपए बरामद कर लिए। पकड़े गये दोनों चोरों पंकज पुत्र समय सिंह निवासी मल्हीपुर रोड ग्राम पिंजोरा तथा विशाल पुत्र रिशीपाल निवासी पंत विहार कालोनी गलीरा रोड ने थाना प्रभारी सूबे सिंह को बताया,कि वह एटीएम पर जाकर पैसे निकालने वाले व्यक्ति का नम्बर देख लेते थे तथा उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसका पेसा निकाल लेते थे,इन चोरों ने यह भी बताया,कि एक सहारनपुर में ही नहीं बल्की आसपास के जिलों में भी हम लोग यही काम करते हैं।पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
दो एटीएम कार्ड चोर गिरफ्तार, होण्डा सिटी कार सहित 100980 रूपये की नगदी बरामद
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क