एसपी सिटी राजेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में जानकारी
रुसहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा के मार्गदर्शन एवं एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में क्राइम ब्रांच व चिलकाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया। एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व चिलकाना प्रभारी सतेंद्र रॉय ने थाना क्षेत्र में कोहिनूर ज्वेलर्स को लूटने से बचाने में बड़ी सफ़लता हासिल की है, एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर उक्त गुडवर्क का अनावरण किया है, एसपी सिटी ने बताया कि लूट के इरादे को पहले ही नाक़ाम करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी की और से 21 हज़ार रुपये का इनाम दिया गया है, पुलिस द्वारा चारों बदमाशों की गिरफ्तारी से व्यापारियों ने पुलिस की प्रशंसा की है।
एसएसपी व एसपी सिटी के निर्देशन में बदमाशों ,लूटेरो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चिलकाना सतेन्द्र राय व सर्विलास सेल प्रभारी उ0नि0 अजब सिंह ने सयुक्त पुलिस टीम के साथ मुखबिर से सूचना मिली कि चार बदमाश लूट के इरादे से दो मोटरसाईकिलो पर सवार होकर सहारनपुर शहर से चिलकाना की तरफ आ रहे है ।
जिनके पास नाजायज असलहा भी है, इस सूचना पर सयुक्त पुलिस टीम ग्राम पटनी के पास पहुँची तो दो मोटरसाईकिल चिलकाना की तरफ आती हुई दिखाई दी तभी मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियो ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पार्टी पर तमन्चे से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी ।
जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची, पुलिस व स्वाट टीम द्वारा घेरा बन्दी कर मुठभेड़ के बाद चारो बदमाशो गुलशेर उर्फ भूत, आबिद पुत्र महमूद, फहीम पुत्र सौकत व आफताब उर्फ बाबू को शमशान के किनारे वाले रास्ते के पास जंगल ग्राम पटनी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से 03 देशी तमन्चे (01 तमन्चा 32 बोर मय खोखा कारतूस व 2 अदद जिन्दा कारतूस, 1 तमन्चा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 तमन्चा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर) नाजायज चाकू व दो मोटरसाईकिल बरामद की गई, बाइक को सर्च किया गया तो उक्त मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर 340/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तारी बरामदगी के संबध में थाना चिलकाना पर 1 मु.अ.स. 220/22 धारा 307,414,465 भादवि मु.अ.स. 221/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0 222/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु.अ.सं. 223/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु.अ.स. 224/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये। आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा. न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
ये हुई पूछताछ
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया की कस्बा चिलकाना के कोहिनूर ज्वैलर्स वाला रोज रात में दुकान बन्द कर सोना चादी व रुपये लेकर सहारनपुर जाता है उसको लूटने के लिए हम चारों चिलकाना जा रहे थे तभी आप लोगो ने हमें घेर लिया और पुलिस वालो से बचकर भागने के लिए डर की वजह से फायर कर दिया, अभियुक्त आफताभ उपरोक्त ने बताया की सुपर स्पेलेंडर नं.यूके07बीआर3531 फर्जी है हम चारो ने मिलकर करीब 15 दिन पहले यह मोटरसाईकिल बेहट रोड सहारनपुर से चोरी की थी। इस मोटरसाईकिल से लूट करने के लिए इस पर हमने फर्जी न. लिख रखा है। उपरोक्त चारो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।