युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण एवं विक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 अभियुक्त को 61 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । (क). वरि0उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा थाना भरतकूप तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त राजकरन पुत्र दुर्गा सिंह निवासी टिहिरा रोड कस्बा व थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 25 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ मस्ती नाजायज बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आभकारी अधीनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजिकृत किया गया ।
(ख). वरि0उ0नि0 रामवीर सिंह थाना रैपुरा तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त मुकेश यादव पुत्र स्व शिवशरण यादव निवासी महुलिया पुरवा मजरा इटवां थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 16 अदद क्वार्टर अवैध देशी शराब नाजायज बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 60 आभकारी अधीनियम के अनतर्गत अभियोग पंजिकृत किया गया ।
(ग). उ0नि0 सत्यमपति त्रिपाठी थाना रैपुरा तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त लाल बहादुर पुत्र कुबेर सिंह निवासी रामपुर थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 20 अदद क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 60 आभकारी अधीनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजिकृत किया गया ।