02 अभियुक्तों को 23 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 23 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ निर्मित के साथ गिरफ्तार किया । 

(i).   उ0नि0 सूबेदार बिन्द थाना राजापुर तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त भगवानदीन पुत्र किशोर निवासी चनहट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची अवैध कच्ची शऱाब के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । 

बरामदगीः-

15 लीटर अवैध कच्ची  शऱाब 

बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1. उ0नि0 सूबेदार बिन्द थाना राजापुर,  2. आरक्षी वृन्दावन पाल 3, आरक्षी विजय पटेल, 4. आरक्षी अशोक कुमार

(ii). उ0नि0 कन्हैयाबक्श सिंह थाना कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त चुन्ना पुत्र रजवा निवासी खरौंध थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 08 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ निर्मित केसाथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । 

बरामदगीः-

08 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ निर्मित | बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1. उ0नि0 कन्हैया बक्श सिंह थाना कोतवाली कर्वी, 2. आरक्षी अनुज कुमार , 3. आरक्षी रोहित यादव