WI vs Ind 3rd ODI मैच में ये खिलाड़ी भारत के लिए कर सकता है डेब्यू, देखे दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी बुधवार 27 जुलाई को होना है। ये मुकाबला भारतीय टीम के नजरिए से खास नहीं होगा, क्योंकि टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। हालांकि, टीम इंडिया को अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका मिल जाएगा। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम चाहेगी कि सीरीज का अंत जीत के साथ हो, क्योंकि इसी दौरे पर दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। 

ऐसे में जान लीजिए कि तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। भारतीय टीम की बात करें तो बल्लेबाजी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और बेंच स्ट्रेंथ पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देकर कोई फायदा नहीं है, क्योंकि वे स्कीम ऑफ थिंग्स का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन जो बल्लेबाज अभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं, वे टुकड़ों में प्रदर्शन कर रहे हैं। 

हालांकि, माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह को डेब्यू कैप मिल सकती है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को आवेश खान की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है और भारत की टीम में सिर्फ यही बदलाव होने की संभावना है।  

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शामर्ह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स और हेडन वॉल्श