India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे का दौरा करेगा भारत, देखें शेड्यूल

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

भारतीय टीम छह साल बाद जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया वहां जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम जिम्बाब्वे में तीन वनडे मैच खेलेगी। 18, 20 और 22 अगस्त को मैच आयोजित हो सकते हैं। बीसीसीआई ने अभी तक इस दौरे को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। उसने शेड्यूल भी जारी नहीं किया है।

बोर्ड जिम्बाब्वे के दौरे पर दूसरे दर्जे की टीम को भेज सकता है। वेस्टइंडीज में वनडे खेलने वाली टीम को ही वहां भेजा जा सकता है। शिखर धवन उसके कप्तान हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज को लेकर जिम्बाब्वे के पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने कहा, ''भारत के खिलाफ सीरीज जिम्बाब्वे के लिए एक बड़ा अवसर है। इससे वहां की युवा पीढ़ी में क्रिकेट को लेकर रुचि पैदा होगी। यह जिम्बाब्वे के लिए बेहतरीन सीरीज साबित हो सकती है।''

भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार वहां वनडे सीरीज खेलने वाली है। पिछली बार तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से जीती थी। उससे पहले 2015 में तीन मैचों की सीरीज में 3-0 और 2013 में पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से सफलता हासिल की थी। 1998 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से टीम इंडिया को जीत मिली थी। वहीं, 1997 में दो मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे ने 1-0 से जीत हासिल की थी। पहली बार 1992 में टीम इंडिया वहां वनडे सीरीज खेली थी। तब एक ही मैच हुआ था। उसमें भारत को जीत मिली थी।

भारत अब तक जिम्बाब्वे में 17 वनडे मैच खेल चुका है। इस दौरान उसने 15 जीते हैं। उसे दो मैचों में हार मिली है। 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत को आठ विकेट से हराया था। उसके बाद 30 सितंबर 1998 को उसने जीत हासिल की थी। तब हरारे में 37 से भारत को हराया था। उस मैच के बाद से टीम इंडिया जिम्बाब्वे में एक भी वनडे मैच नहीं हारी है। इस दौरान लगातार 11 मैच जीते हैं।