IND vs WI: नेट्स पर सिग्नेचर पुल शॉट जड़ते आए नजर रोहित शर्मा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ भले ही टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हाथ खोलकर रन नहीं बनाए थे, लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच में उनका बल्ला बोला था और उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत भी दिए थे। रोहित को इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज से आराम दिया गया था, लेकिन अब वह पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए वापसी कर चुके हैं। सीरीज का पहला मैच आज खेला जाना है और मैच से पहले रोहित ने नेट्स पर अच्छा-खासा समय बताया। रोहित नेट्स पर अच्छे टच में नजर आए और ऐसा लग रहा है कि सीरीज के पहले मैच में उनके बल्ले से कुछ दमदार शॉट्स जरूर देखने को मिलेंगे।

त्रिनिडाड पहुंचने के बाद से रोहित भले ही शुरुआती दिनों में प्रैक्टिस के लिए नहीं आए, लेकिन जब आए, तब पूरे रंग में नजर आए। रोहित ने नेट्स पर अपना सिग्नेचर पुल शॉट भी लगाया। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी रोहित का बल्ला शांत ही रहा था और इसके अलावा भी वह कुछ दमदार स्कोर नहीं बना पाए हैं, ऐसे में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए रोहित शर्मा की फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत अहम हो जाती है।

रोहित को खुद भी इस बात का अंदाजा है और वह इस सीरीज के साथ ही अपनी पुरानी लय में जरूर लौटना चाहेंगे। रोहित अगर फॉर्म में लौटते हैं तो टीम इंडिया के लिए इससे अच्छी और कोई बात हो नहीं सकती है। रोहित फिलहाल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की बात करें तो रोहित ने दो मैचों में अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसको बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।