भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान 11 जुलाई को हो सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन होगा और इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ियों का खेलना तय है। हालांकि, विराट कोहली ने खुद पूरे वेस्टइंडीज दौरे से आराम मांगा है और वो इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
वनडे सीरीज में विराट सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, लेकिन टी20 सीरीज के लिए विराट को छोड़कर सभी सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। इस सीरीज में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी टी20 टीम में वापसी होना तय है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 29 जुलाई से शुरू होगी और सात अगस्त को खत्म होगी।
बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार अश्विन टी20 विश्व कप के लिए भारत के प्लान का हिस्सा हैं। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर अभी भी खेलने के लिए फिट नहीं हैं। जब वो फिट होंगे को रॉयल लंदन कप और काउंटी चैंपियनशिप में लैंकशायर के लिए खेलेंगे।
वेस्टइंडीज सीरीज में ब्रेक के बाद विराट एशिया कप में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन टीम में उनकी जगह इस आधार पर तय होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया है। इस बीच भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेल सकती है और आयरलैंड की तरह बी टीम यहां का दौरा करेगी।
केएल राहुल एशिया कप से पहले फिट हो सकते हैं और जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। इस सीरीज के बाद एशिया कप होना है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाना तय है। हैम्सट्रिंग की चोट से उबर रहे दीपक चाहर भी एशिया कप से पहले फिट हो सकते हैं और टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी।