मंदिर में पूजा अर्चना करने की अनुमति मांगी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। मोहल्ला वेद विहार कॉलोनी वासी इन दिनों कुछ महिलाओं से खासा परेशान है उनका आरोप था की यह महिलाएं मोहल्ले में स्थित कोटेश्वर महादेव पंचायती मंदिर में जबरन अपना हक जमाते हैं और वहां पर पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं व वहां के पुजारी से बदसलूकी वे गाली गलौज करती हैं और मंदिर में जब भी कोई धार्मिक अनुष्ठान होता है तो वह उस में व्यवधान डालती हैं। 

इस मामले को लेकर आज उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन भी सौंपा उनका कहना था कि उन्हें इस मामले से निजात दिलाई जाए और सभी लोगों के लिए इस मंदिर में पूजा अर्चना खुले रुप से करने की अनुमति मिले और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो जो वहां बदसलूकी की करती हैं बिजेंदर,मुनेश ,सीमा, सविता,राजेश कुमारी , बिंदु , मनीषा शर्मा ,काजल ,मीनू, वंशिका रानी, सविता ,मीनू रानी,कविता आदि महिलाएं मौजूद है।