अनोखे तरीके से माता-पिता की छठवी पुण्यतिथि मनाई

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

आजमगढ़। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार दुबे ने अनोखे तरीके से माता-पिता की छठवी पुण्यतिथि मनाते हुए समाज के लिए एक नजीर पेश किया। बृजेश कुमार दुबे जाफरपुरी ने अपने पिता स्व राधेश्याम दूबे व माता शैल कुमारी की पुण्यतिथि के मौके पर आर्थिक रूप से  कमजोर लगभग 200 बच्चों को पठ्न-पाठन सहित कई तरह की उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया।

 साथ ही 50 ब्राह्मणों को भी दान आदि से आच्छादित कराते हुए बृजेश कुमार दूबे जाफरपुरी ने कहाकि माता-पिता का देहांत किसी भी उम्र में हो, उनकी कमी अनवरत खलती रहती हैं, इस दिन निराश्रित, आर्थिक रूप से कमजोरों की मदद करके हमने अपने माता-पिता के आदर्शो को जीने का काम किया हैं। छठवीं पुण्यतिथि पर 50 साधु-संत, ब्राह्मण और 200 बच्चों में वस्त्र आदि का वितरण किया गया। अगली बार इस दिवस पर बड़े पैमाने पर कार्य योजना तैयार किया जाएगा। उन्होंने समाज से अपील किया गरीब तबके बच्चों की मदद करें, ताकि इन्हीं में से बड़े होकर ये हमारे समाज का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर डा देवेन्द्र दूबे, देवव्रत दूबे, डा माता प्रसाद दूबे,एंकर अभय तिवारी जगदम्बा उपाध्याय विनीत बाबू, सहित आदि मौजूद रहे।