युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट | जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध शराब के निर्माण/बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाए जाने के संबंध में समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी । शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में अवैध बिक्री व मदिरा निर्माण पर जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार को निर्देशित किया गया कि बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के हेतु पुलिस तथा आबकारी की संयुक्त टीमों का गठन करते हुए कार्य किया जाए ।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा ने कहा कि अवैध शराब निर्मा, तस्करी आदि की जो सूचना किसी भी स्तर से प्राप्त हो तो संयुक्त टीम एक साथ छापेमारी की कार्यवाही करें । सभी शराब की दुकानों का निरीक्षण कर लें कि जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएं ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, उपजिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, क्षेत्राधिकारी कर्वी शीतला प्रसाद पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।