लालगंज, प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस में स्थानीय कोतवाली में बयालिस शिकायतों मे आठ का अफसरों ने निस्तारण किया। समाधान दिवस मे ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवादों से जुडी दिखी। वहीं कहासुनी आदि को लेकर छुटपुट शिकायतें भी नजर आयीं।
समाधान दिवस मे समस्याओं की सुनवाई करते हुए एसडीएम सौम्य मिश्र ने कई मामलों मे राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कर मौके पर निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। सीओ रामसूरत सोनकर ने पुलिस से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस का संचालन प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने किया।