प्रतापगढ़ : प्राथमिक विद्यालय विकरा, बिहार में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत एवं विकास खंड लक्ष्मणपुर के ग्राम सभा जेठवारा के निवासी गोपाल शरण शुक्ल दिन सोमवार को अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रातः काल अपने पिता माता प्रसाद शुक्ल एवं माता चमेला देवी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सहायक अध्यापक गोपाल शरण शुक्ल ने कहा माता - पिता ईश्वर का स्वरूप होते है, आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने माता - पिता के आशीर्वाद, मार्गदर्शन एवं उनके सहयोग से ही हूँ। गोपाल शरण शुक्ल ने कहा मैं अपने बाल्यकाल से लेकर किशोरावस्था तक जब विद्यालय जाता था तो अपने माता - पिता का चरण स्पर्श करके जाता था। सहायक अध्यापक गोपाल शरण ने कहा माता - पिता का चरण स्पर्श करने के बाद मेरे मन एवं शरीर को जो सुकून एवं ऊर्जा मिलती थी उसको व्यक्त कर पाना नि:शब्द है। गोपाल शरण ने कहा अब मैं अपना पूर्ण समय अपने माता - पिता की सेवा में व्यतीत कर रहा हूँ। गोपाल के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता व्हाट्सएप्प, फेसबुक एवं फोन के जरिए प्रातः काल से लेकर देर रात्रि तक लगा रहा।
माता - पिता होते है ईश्वर का स्वरूप - गोपाल शरण शुक्ल
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क