सर्बिया के गेंदबाज मेने-एजेगी ने विकेट लेने के बाद मनाया अनोखा सेलिब्रेशन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सर्बिया के गेंदबाज का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विकेट लेने के बाद अयो मेने-एजेगी नामक गेंदबाज अनोखे तरीके से सेलिब्रेशन मनाते हुए नजर आ रहे हैं। गेंदबाज का यह वीडियो इतना तेजी से वायरल हो रहा है कि उसे इंस्टाग्राम रील्स पर अब तक 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। हालांकि वीडियो 13 जुलाई को खेले गए एक मैच का है, जो कि सर्बिया और आइल ऑफ मैन के बीच खेला गया।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आईसीसी में टी20 उप-क्षेत्रीय यूरोपीय क्वालीफायर टूर्नामेंट (ICC Men's T20 Sub-regional European qualifier tournament) में खेल रहे थे। इस टूर्नामेंट में वे देश शामिल हैं जहां क्रिकेट एक छोटा लेकिन बढ़ता हुआ खेल है। वीडियो में गेंदबाज अयो मेने-एजेगी को आइल ऑफ मैन के खिलाफ विकेट लेने के बाद हर बार इसी तरह से सेलिब्रेशन मनाते हुए देखा गया।

मेने-एजेगी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाइजीरिया और सर्बिया दोनों का प्रतिनिधित्व किया है। आइल ऑफ मैन के खिलाफ मुकाबले के दौरान हर बार विकेट लेने के बाद वह मैदान पर लेटकर जश्न मना रहे हैं। उन्होंने मुकाबले में चार विकेट चटकाए और हर बार उसी अंदाज में जश्न मनाया। हालांकि उनके चार विकेट के बावजूद सर्बिया को मुकाबले में हार का सामना करना पडा।