पार्षदों की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो : नगर आयुक्त

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

मथुरा/वृंदावन। नगर आयुक्त अनुनय झा ने आज वृंदावन जॉन के पार्षदों के साथ बैठक उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण के आदेश दिए। जन समस्याए तत्काल हल करना हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए इसमें हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में नवागत अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर का सभी से परिचय कराया गया। महापौर मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि पार्षदगणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही होनीl

बैठक में पार्षदो द्वारा सीवर लाइन चौक, सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से जल भराव की समस्या उत्पन्न होने की शिकायत की। नगर आयुक्त द्वारा अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि आगामी 30 दिनों में मथुरा-वृन्दावन में मौहर्रम, हरियाली तीज, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि महत्वपूर्ण पर्व मनाये जाने हैं। उक्त पर्वों पर किसी भी प्रकार की लीकेज एवं जल भराव की समस्या न होने पाये यदि ऐसा पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

 पार्षद द्वारा हरवंश नगर में सीवर ओवर फ्लो का मुद्दा उठाया जिस पर प्रभावी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा पार्षदो द्वारा स्वीकृत कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने एवं क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराये जाने की मांग की गयी। इस पर अधिशासी अभियंता सिविल को निर्देशित किया गया कि स्वीकृत कार्यों को समय से पूर्ण कराये साथ ही वार्डों में क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण तत्काल कराया जाये।बैठक में पार्षद राधाकृष्ण पाठक, पवन यादव ,लीलाधर ठाकुर ,पंकज अरोडा मुन्नालाल निषाद राजेश पंण्डित राहुल अधिकारी पार्षद प्रतिनिधि उत्तम बघेल आदि मौजूद रहे।