आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने संवाद-परिचय एवं दायित्व कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर के चेयरमैन प्रमोद सड़ाना के नेतृत्व में संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय कार्यालय, विभूति खंड, लखनऊ में संवाद परिचय एवं दायित्व के अंतर्गत एक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम, खादी ग्रामोद्योग, उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान उपस्थित रहें। 

प्रमोद सड़ाना ने संवाद परिचय एवं दायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत मंत्री को बताया कि जनपद सहारनपुर का वुडन हैंडीक्राफ्ट्स विश्व प्रसिद्ध है और एक जनपद एक उत्पाद के रूप में सरकार ने सम्मिलित किया हुआ है और जनपद सहारनपुर का दूसरा मुख्य उद्योग हौजरी उद्योग है जिसमें लगभग 2000 छोटी और अति लघु इकाइयां जुड़ी हुई है और लगभग 2 से 3 लाख आर्टिजन, श्रमिक कार्यरत है।

 यदि जनपद सहारनपुर में काष्ठ कला के साथ के साथ हौजरी एवं गारमेंट्स को भी एक जनपद एक उत्पाद की श्रेणी में अतिरिक्त उत्पाद की श्रेणी के रूप में शामिल कर लिया जाए तो प्रदेश सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा अपितु रोजगार भी बहुत अधिक संख्या में सर्जित होंगे। इसके अलावा आपने कहा कि जनपद सहारनपुर में कुछ स्पेशल पैकेज  देते हुए टैक्सटाइल पार्क विकसित किया जाना चाहिए। साथ ही यूपीसीडा पिलखनी औधौगिक क्षेत्र की समस्याओं को  को भी उनके समक्ष रखा गया। सपोर्ट एंड इंपोर्ट कमेटी को-चेयरमैन ऋषभ अग्रवाल आदि के अलावा लगभग पूरे प्रदेश से 200-250 सदस्य उपस्थित रहें।