प्रदूषण के खिलाफ कार्यवाही को सौंपा ज्ञापन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन ने जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर स्टार पेपर मिल द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के खिलाफ जांच की मांग की। यूनियन के राष्ट्रीय सचिव संदीप गुर्जर ने बताया कि पेपर मिल से निकलने वाले प्रदूषण जल के कारण आसपास के लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। उनके घरों की छतों पर पेपर मिल की ऐश सुबह के समय काली छाया के रूप में पड़ी रहती है जो गंभीर रोगों जैसे सांस, अस्थमा, कैंसर को दावत दे रही है।

 उन्होंने बताया कि मिल से निकलने वाला प्रदूषित मानकों के अनुसार विषैला हो चुका है और प्राणियों के लिए घातक है। यही नहीं स्टार पेपर मिल्स की दुकानें जर्जर व पुरानी हो चुकी हैं, जो कर्मचारियों के लिए भी घातक साबित हो रही है। यूनियन पदाधिकारियों ने मांग की कि मिल प्रबन्धन के खिलाफ जांच कराकर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने वालों में अंकुर गुर्जर, विक्रम सिंह, संदीप, सौरभ, संजय आदि शामिल रहे।