लहरपुर , सीतापुर। जनपद सीतापुर के लहरपुर में आगामी 5 अगस्त को जनपद के सम्मानित संत त्यागी बाबा व हजारों भक्त रतनगंज से जल लेकर छोटी काशी के नाम से मशहूर पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरण नाथ में स्थित भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गुजरेंगे। जिसकी व्यापक तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन गुरुवार को अलर्ट मोड पर दिखा। जबकि स्थानीय प्रशासन उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र द्वारा इस महत्वपूर्ण कावड़ यात्रा को लेकर संभ्रांत नागरिकों के साथ कई बैठक कर चुके हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह पुलिस अधीक्षक सुशील घुले भारी प्रशासनिक अमले के साथ कावड़ यात्रा को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए लहरपुर तहसील पहुंचकर सर्वप्रथम लखीमपुर मार्ग पर लखीमपुर बॉर्डर तक निरीक्षण किया उसके बाद उनका काफिला नगर के खेमकरण इंटर कॉलेज में पहुंच कर शिव शक्ति सनातन सेवा समिति जो त्यागी बाबा व लगभग 50000 कांवरियों के भंडारे व विश्राम का प्रबंध करते हैं। जहां पर शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के संरक्षक अरुण सिंह आचार्य, पंकज शुक्ला व सचिव आशीष शुक्ला से विभिन्न बिंदुओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का काफिला तहसील क्षेत्र के मतुआ तंबौर होते हुए रतनगंज की ओर रवाना हो गया।
खीरी के गोला गोकरण नाथ में स्थित भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गुजरेंगे, संत त्यागी बाबा व हजारों भक्त
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क