सनाया एजूकेशनल वेल्फेयर एसोसिएशन और ज़ेवर महल के तत्वाधान से मुबारकपुर में किया गया वृक्षारोपण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

मुबारकपुर आजमगढ़। 

कल रात जो ईंधन के लिए कट के गिरा है I

चिड़ियों को बहुत प्यार था इस बूढ़े शजर से II

इस रास्ते में जब कोई साया ना पाओगे I

ये आखिरी दरख़्त बहुत याद आयेगा II

पिछले कई सालों की परम्परा को आगे बढ़ाते हुऐ इस साल भी 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार शाम 5 बजे ज़ेवर महल, व सनाया वेलफेयर के ग्रीन इण्डिया क्लीन इण्डिया मिशन के तहत अमिलो मुबारकपुर आज़मगढ़ (शिया और सुन्नी की तीनों कब्रिस्तानो) में मय ईट बाउंड्री के 20 पौधों का वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर, ज़ेवर महल मुबारकपुर के प्रोपराइटर हाजी सुलैमान शमशी, ने बताया कि हमारे नबी हज़रत मोहम्मद साहब का फरमान हैं कि कयामत बरपा हों रही हों और तुम्हें पेड़ लगाने की नेकी का मौका मिल जाए तो फौरन नेकी कर जाओ,आज़मगढ़ ज़ेवर महल तकिया के इंचार्ज हाजी जफर अहमद ने कहा कि कोई भी रुत हो चमन छोड़ कर नहीं जाते, चले भी जाएं परिंदे शजर नहीं जाते, सनाया एजूकेशनल वेल्फेयर एसोसिएशन के सेक्रेटरी मोहम्मद शहूद, ने बताया किवृक्षारोपण का महत्व इतना स्पष्ट है तब भी कुछ ही मुट्ठी भर लोग हैं जो वास्तव में इस गतिविधि में शामिल होने का प्रण लेते हैं। बाकी अपने जीवन में इतने तल्लीन हो चुके हैं कि वे यह नहीं समझते कि बिना पर्याप्त पेड़ों के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे। यह सही समय है जब हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और उसकी ओर अपना योगदान देना चाहिए।

वृक्षारोपण हरियाली को फैलाने के सबसे आसान और तेज़ तरीके से एक है। दुनिया भर के लोगों ने समय-समय पर पर्यावरण की ओर योगदान करने के लिए स्वयंसेवा की है। उनमें से कई ने संयुक्त प्रयासों के साथ गैर-लाभकारी संस्थाएं स्थापित की हैं और पृथ्वी को रहने के लिए बेहतर जगह बनाने के लिए काम किया है। इन संगठनों ने न केवल वृक्षारोपण गतिविधियों बल्कि अन्य कार्यवाही से भी हरियाली को फैलाने के लिए अन्य लोगों को इस उद्देश्य के लिए काम करने हेतु प्रेरित किया है। वे वृक्षारोपण के महत्त्व को समझाने के लिए स्कीट्स का आयोजन करते हैं और अपने पड़ोसियों, दोस्तों और सहकर्मियों के बीच प्रचार करते हैं। सोशल मीडिया और इंटरनेट के आगमन से वृक्षारोपण के महत्व के बारे में ज्ञान फैलाना और लोगों को इस ओर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना आसान हो गया है।

इस अवसर पर हाजी महमूद नोमानी, शारिक नेजामी, शुजात अली, कैसर रज़ी, शमीम अहमद, डॉक्टर मोहम्मद अहमद, मोहम्मद जया अलीनगर, फैजान ऐडवोकेट, डॉक्टर मोहम्मद सलमान, इफ्तिखार मुनीम जी, शाहिद कॉमेंटेटर, जाहिद हुसैन, मोहम्मद अब्बास, वसीम जाफरी, नादिर अली, नाजिम अली, जुल्फेकार अली, शाहनवाज, अब्दुर्रब, शकील अहमद, अनवार अहमद, हाफिज गुलज़ार, जावेद भाई, मास्टर मोहम्मद हैदर, वकील अहमद गिरहस्त, शमशीर अहमद, शकीब अनवर, अख्तर रजा, विवेक, आदि मौजूद थे I