मैरेज हाल के उद्घाटन समारोह में करेंट की जद में आए हलवाई की मौत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बलिया। बांसडीह कस्बे में मैरेज हाल के उद्घाटन समारोह में करेंट की जद में आए हलवाई की मौत घटना मंगलवार की रात की है। कस्बे के बटूक जी के मैरिज हाल के गृहप्रवेश में आयोजित भोज में जेनरेटर के करेंट से खाना बनाने वाले 30 वषींय मिस्त्री की मौत हो गई। 

कस्बे के वार्ड नं 13 में रात्रि करीब दस बजे के आसपास बटुक जी अग्रवाल के मैरिज हाल का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित था।इस कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए बलिया शहर के भृगृ आश्रम मुहल्ला निवासी नारायन मिस्त्री का बेटा 30 वषींय सोनू अपनी टीम लेकर आया था।

 रात करीब दस बजे अचानक तेज हवा चलने के दौरान ही खाना बानने वाली जगह पर बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक लगाया गया था जो हवा में उड़कर गिर पड़ा।जिसे उठाने के दौरान ही जनरेटर का तार सोनू ने पकड़ लिया। जेनरेटर के तार में विद्युत प्रवाहित होने के कारण सोनू  करेन्ट की चपेट मे आ गया। आनन फनान में लोगों ने जेनरेटर बंद कराकर सोनू को पहले पीएचसी बाँसडीह ले गये वहाँ से फिर जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।